बारिश और बाढ़ ने बढ़ाई मुसीबत, 7 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे जिंदगी पर मुसीबत बन आई है। पालघर जिले के वसई कस्बे में बुधवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसके परिवार के दो सदस्य घायल हो गए। वहीं, नासिक जिले में भारी बारिश के बीच पिछले 24 घंटे में कम से कम छह लोग पानी में बह गए। उधर, मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पालघर में भूस्खलन के बाद अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि कहीं मलबे में कोई फंसा तो नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि भूस्खलन के बाद, वसई इलाके के राजवली के वाघरालपाड़ा में स्थित अनिल सिंह के घर पर सुबह साढ़े छह बजे पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिरा, जिससे सिंह की मौत हो गई। सिंह की पत्नी वंदना सिंह और बेटा ओम सिंह को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नासिक शहर में बुधवार को भारी बारिश शुरू हुई। मंगलवार को डिंडोरी तालुका में छह साल की बच्ची परिजन के साथ आलंदी नदी पार कर रही थी, तभी वह पानी में बह गई। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि पेथ तालुका के मौज पल्शी खुर्द गांव में एक व्यक्ति गोदावरी नदी में बह गया। इससे पहले मंगलवार को सुरगना तालुका में नारा नदी को पार करते वक्त एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव के कारण नदी में बह गया। एक अन्य घटना में छोटा पुल पार करते समय दो लोग बह गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *