Vivo अगले हफ्ते भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने Vivo T1X की भारत में लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। वीवो 20 जुलाई को अपना नया सीरीज-टी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। वीवो ने पुष्टि की कि फोन भारत में फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
इस बीच, इंडिया टुडे टेक की एक नई रिपोर्ट ने वीवो के इस स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया है। टिपस्टर योगेश बराड़ के हवाले से रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो टी1एक्स का इंडिया वेरिएंट मलेशिया में लॉन्च किए गए वेरिएंट से अलग होगा। आइए एक नजर डालते हैं Vivo T1X के इंडियन वेरिएंट के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स पर।
Vivo T1X के स्पेसिफिकेशन लीक
वीवो अपने नए 4जी स्मार्टफोन के तौर पर T1X को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी सीरीज-टी इंडिया लाइनअप में दूसरी 4जी पेशकश होगी। रिपोर्ट के मुताबिक फोन 6.58-इंच IPS LCD को स्पोर्ट करेगा। यह फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट देगा।
T1X 4G में 44W का स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर होगा, जिसे इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। इसे 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो T1X इंडिया वेरिएंट में 5000 एमएएच की बैटरी पैक करेगा लेकिन बॉक्स से केवल 18W फास्ट चार्जिंग की पेशकश करेगा। फोन 44W फास्ट चार्जिंग प्रदान करेगा।