दिनांक 17.07.2022 को गोंडवाना भवन टिकरापारा रायपुर में परम श्रद्धेय गोंडवाना गुरुदेव के सानिध्य में गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति एवं छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ की संयुक्त तत्वावधान में बैठक आयोजित की गई, जिसमें समिति की वार्षिक कार्ययोजना, कार्यक्रम की तैयारी तथा अन्य सामाजिक मुद्दे पर चर्चा की गई.
बैठक में सर्व सम्मति से सावन पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रति वर्षानुसार मनाए जाने वाला *” राष्ट्रीय भोजली महोत्सव “* महापर्व इस वर्ष दिनांक 11 अगस्त 2022 को राजधानी रायपुर में तथा करम डार सेवा एवं करमा नृत्य महोत्सव जिला स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है.
बैठक में सर्वश्री लच्छन मरकाम, चंद्रभान नेताम, सोनऊ मंडावी, आर. के. कुंजाम, गजानंद नुरुटी, गौकरण कुंजाम, प्रेमसिंह सयाम (मध्यप्रदेश), घनश्याम जगत, पंचू नेताम, धनीराम कुंजाम , अश्वनी छेदैया, प्रीतम छेदैया, दुष्यंत ध्रुवा, मनोज मंडावी, प्रकाश नेताम जी, *युवा प्रकोष्ठ से* डा. दिलीप सिंह पोर्ते, शांता सिदार जी, नेहा मंडावी, छाया मरकाम, अनुराधा कुंजाम, समस्त जिला एवं ब्लाक अध्यक्ष, पदाधिकारीगण सहित लगभग 900 गोंडी धर्मियों की उपस्थिति रहे .