रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज तीसरा दिन काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज सरकार ने कई विधेयकों को सदन में पेशकश किया। वहीं विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा की जा रही है। साथ ही विधायकों के वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी करने की घोषणा की गई है। पहले 95 हजार प्रतिमाह विधायकों को वेतन मिलता था। अब उसमें बढ़ोतरी कर 1.60 हजार प्रतिमाह कर दिया गया है। विधायकों के चिकित्सा और टेलीफोन भत्ते में 5-5 हजार की वृद्धि की गई है। निर्वाचन क्षेत्र के भत्ते में भी 25-25 हजार की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि आज सदन में सरकार ने 11 विधेयकों के संसोधन की पेशकश की जिसमें से 10 विधेयक पारित हो गई है।