CG : एक ही परिवार के 3 लोगों की संदिग्ध मौत, पिता और बेटे खाना खाकर सोए तो फिर सुबह उठे ही नहीं

बीजापुर- जिले में पिता और दो बेटों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। तीनों रात में खाना खाकर सो गए थे। फिर सुबह उठे ही नहीं। मौत का कारण अब तक पता नहीं चला है। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामला जिले के जांगला थाना क्षेत्र का है।

जांगला से करीब 12 किमी दूर स्थित जैगुर गांव के रहने वाले बोमड़ा माड़वी (50) उनके 2 बेटे मुगरु (18) और रामू (9) की मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि, गुरुवार की रात सभी ने खाने में कोलियारी भाजी और चावल खाया था। सभी का स्वास्थ्य भी ठीक था, लेकिन, शुक्रवार सुबह जब समय से नहीं उठे तो उन्हें उठाने के लिए पहुंचे थे। तब तीनों की मौत को पता चला।

इधर, इस मामले की जानकारी मिलते ही बीजापुर के CMHO सुनील भारती और भैरमगढ़ के BMO आदित्य साहू गांव पहुंचे थे। अधिकारियों ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाने की बात कही है। मगर परिजन और गांव के अन्य ग्रामीण पोस्टमार्टम के लिए नहीं माने। इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें समझाया कि जब तक पोस्टमॉर्टम नहीं होगा, तब तक मौत के कारण का पता नहीं चल पाएगा। मौत की वजह का पता चलेगा तो यदि मुआवजा का प्रावधान होगा तो वो भी मिलेगा। इसके बाद सभी मान गए और शुक्रवार की शाम तक शव को जिला अस्पताल लाया गया। शनिवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *