CG ब्रेकिंग- CBSE की परीक्षा में हुआ फेल तो नदी में लगाई छलांग… लापता छात्र का मिला शव।
अपील— असफलता ही नहीं होती मौके बार-बार मिलते रहते हैं इसलिए कभी निराश नहीं होना चाहिए
बलौदाबाजार जिले के सिमरिया घाट में कल 11 बजे सीबीएसई 12 वी के छात्र कुशाल साव ने फेल होने से दुखी होने के कारण दोपहर 12 बजे शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी थी। जिसकी तलाश पुलिस और एसडीआरएफ और गोताखोर की टीम लगातार कर रही थी लगभग 24 घंटे की खोजबीन के बाद छात्र का शव एनीकट से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर मिला।
आपको बता दें कि बलौदा बाजार के भाटापारा के सुभाष वार्ड के रहने वाले कुशाल साव 18 वर्ष पिता अश्वनी साव जो भाटापारा के गुरुकुल स्कूल में सीबीएसई 12वीं का छात्र था। कल सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ जिसमें कुशाल फेल हो गया जिस से दुखी होकर उसने 11, 12 बजे के आसपास अपनी स्कूटी से सिमरिया घाट के पास पहुंचा और शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी।
पुलिस को सूचना मिलते तक दो-तीन घंटे हो चुके थे जिसके बाद पुलिस और गोताखोर, नगर सेना की टीम द्वारा 4 घंटे तक नदी में मुआयना किया गया। लेकिन कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई। लेकिन आज 23 जुलाई को एसडीआरएफ की टीम द्वारा एनीकट के पास छानबीन की गई जिसके बाद लगभग शाम 5 बजे लापता छात्र कुशाल साव का शव देवाकर गांव के पास मिला। छात्र की लाश मिलने से आसपास सनसनी मच गई।