CG News : BEd में एडमिशन के लिए 29 जुलाई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया,

छत्तीसगढ़ में बीएड(BEd) और डीएलएड(DLED) में प्रवेश लेने में इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर है. इस बार 14 हजार सीटें के लिए 29 से फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें की पहले चरण के लिए पहली लिस्ट 18 अगस्त को जारी होगी। इस बार बीएड के 149 संस्थानों में दाखिले होंगे। किन-किन कॉलेजों में इस बार प्रवेश दिए जाएंगे उसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

इस बार बीएड के लिए 122747 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पिछले दिनों परीक्षा के नतीजे जारी हुए। ओवरऑल रैंक के आधार पर सीटों का आबंटन होगा। जानकारी के मुताबिक बीएड में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। बीएड प्रवेश के पहले चरण में 29 जुलाई से 7 अगस्त तक विकल्प फार्म भरे जाएंगे।

Forms to be filled from 29 for B.Ed: दावा-आपत्ति के लिए 12 अगस्त को लिस्ट जारी होगी। दावा-आपत्ति के निपटारे के बाद 18 अगस्त को पहली लिस्ट जारी होगी। जिन अभ्यर्थियों को सीटें मिलेंगी उन्हें 25 अगस्त तक संबंधित कॉलेजों में प्रवेश लेना होगा।

5 सितंबर को सेकेंड लिस्ट जारी होगी। इसके अनुसार 9 सितंबर तक दाखिले होंगे। प्रवेश का दूसरा चरण 13 सितंबर से शुरू होगा। इसके अनुसार 17 सितंबर तक विकल्प फार्म भरे जाएंगे।

Forms to be filled from 29 for B.Ed: द्वितीय चरण की पहली लिस्ट 24 सितंबर को जारी होगी। इसके तहत 29 सितंबर तक प्रवेश होंगे। द्वितीय चरण की दूसरी लिस्ट 11 अक्टूबर को जारी होगी। बीएड में प्रवेश का तीसरा चरण 19 अक्टूबर से शुरू होगा। इसके तहत 22 अक्टूबर तक विकल्प फार्म भरे जाएंगे। इस तरह से बीएड में प्रवेश की प्रक्रिया 10 नवंबर तक चलेगी।

डीएलएड में कितनी सीटें ?

डीएलएड में प्रवेश के लिए भी 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विकल्प फार्म भरे जाएंगे। प्रवेश केलिए पहली लिस्ट 16 अगस्त को जारी होगी। बीएड की तरह ही डीएलएड में प्रवेश की प्रक्रिया तीन चरणों में चलेगी। गौरतलब है कि राज्य में डीएलएड की साढ़े छह हजार सीटें हैं। लेकिन इस बार 57657 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *