कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में गुरुवार-शुक्रवार के दरमियानी रात भूकंप के झटके आए हैं। रात्रि करीब 1 बजे भूकंप का झटका आया। भूकंप में अभी तक कोई जनहानि की भी खबर नहीं है। वहीं इस भूकंप से चरचा कालरी क्षेत्र एसईसीएल कोल माइंस में जरूर कंपन हुआ। उससे भरभराकर कोयला का एक बड़ा लेयर गिर गया। इससे खदान में अफरातफरी मच गई। मजदूर भागने लगे। इस दौरान ओवरमैन और माईनिंग सरदार भी भागने के दौरान गिरने से जख्मी हो गए।
एसईसीएल के जनसंपर्क प्रमुख शनिशचंद्र ने बताया कि ओवरमैन और माइनिंग सरदार का बिलासपुर अपोलो अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। एक के सिर में और दूसरे के कॉलर बोन में चोट आई है।
इसकी तीव्रता मौसम विभाग के भूकंप अनुभाग द्वारा 4.6रिक्टर मापा गया है। शुक्रवार को उत्पन्न भूकम्पीय तरंग का एपीसेन्टर भूसतह से लगभग 16 किमी जमीन के भीतर था। आज का भूकंप भी मोडरेट श्रेणी का भूकम्प था जिसमें कच्चे मकान या भूसतह पर बने कमजोर बनावट को क्षति पहुंचाने में सक्षम था। स्थानीय प्रशासन निश्चित ही इसकी समीक्षा एवं प्रभाव का विश्लेषण में लग चुका होगा। कोरिया में इस महीने में दूसरी बार भूकंप के झटके आए हैं। इससे पहले 11 जुलाई की सुबह 8 बज कर 10 मिनट पर कोरिया जिला मुख्यालय के पास 4.3 रिक्टर तीव्रता वाला भूकम्पीय झटका महसूस किया गया था।