मुंबई- शिवसेना नेता संजय राउत की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने रविवार को राउत के आवास पर छापेमारी की थी। उस दौरान उनके घर से 11.50 लाख रुपये जब्त किए थे। इससे पहले भी ईडी राउत को कई बार समन जारी कर चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घोटाला मामले में ईडी ने राउत को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, उनके भाई सुनील राउत ने इस बात की जानकारी दी है। राउत के खिलाफ PMLA के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें सोमवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया जा सकता है। सुनील ने कहा, ‘ईडी राउत से डरती है इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया है।’