सीआईडी ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। झारखंड में सरकार गिराने की साजिश से जुड़े कैश कांड कांग्रेस के निलंबित विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप व नमन विक्सल कोंगाड़ी के रांची के सरकारी आवास और पैतृक घरों में छापेमारी की। इस दौरान क्या मिला इसका खुलासा सीआईडी ने तो नहीं किया पर सूत्रों का कहना है कि राजेश के आवास से जमीन के कई कागजात बरामद किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक सीआईडी की चार सदस्यीय टीम 12:30 बजे जामताड़ा में इरफान के आवास में घुसी। तीन घंटे तक चली कार्रवाई में टीम ने कई कागजात खंगाले। सीसीटीवी फुटेज की जांच की। हालांकि टीम ने कोई भी दस्तावेज व अन्य सामान जब्त नहीं किया। इस दरम्यान आलमीरा को खोलने के लिए मधुपुर से चाबी मंगवाई गई व जांच की गई। इधर, नामकुम में जब राजेश के घर टीम पहुंची तो घर में कोई नहीं था। विधायक की मां के धान रोपनी कर लौटने के बाद टीम घर में घुसी। रात नौ बजे तक चली छापेमारी के दौरान टीम ने मोबाइल, एटीएम, क्रेडिट कार्ड समेत दो जमीन के दस्तावेज जब्त किए।