पंजाब– मोहाली में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना हुई है। शहर फेज-8 के दशहरा मैदान में रविवार शाम को चल रहे उत्सव के दौरान एक जॉयराइड (ड्रॉप टावर) 50 फुट की उंचाई से सीधे जमान पर आ गिरा। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। आपको बता दें कि ड्रॉप टावर गिरने से पांच बच्चों सहित कम से कम 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय सिविल अस्पताल और फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिविल अस्पताल में भर्ती लोगों में 23 वर्षीय राजदीप सिंह, 31 वर्षीय हितेश कुमार, 28 वर्षीय जीनत और 23 वर्षीय भावना शामिल हैं। वहीं, ज्योति शर्मा (33), उनकी बेटी मान्या शर्मा (13), सोनम (32), राजबीर ढाबरा (10), बानी वाधवा (12) का फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक घायलों में से एक की शिनाख्त नहीं हो सकी। घायलों में ज्यादातर को पीठ और जबड़े में चोटें आई हैं, लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।