नई दिल्ली- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (NEET UG Result 2022) और नीट यूजी की फाइनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल नीट UG की परीक्षा में कुल 18,72,343 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 17,64,571 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 9,93,069 छात्र पास हुए हैं।
नीट यूजी टॉपर्स
रैंक 1 – राजस्थान से तनिष्का
रैंक 2 – दिल्ली से वत्स आशीष बत्रा
रैंक 3- कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गंगुले
रैंक 4- रुचा पावाशे – कर्नाटक
रैंक 5- एराबेली सिद्धार्थ राव – तेलंगाना