35 साल के एक शख्स के सीने में तेज़ दर्द हुआ और खांसी आ रही थी.ल। जब उसने स्कैनिंग कराई तो फेफड़े में फंसी हुई रिंग देखकर उसे यकीन ही नहीं हुआ क्योंकि ये 5 साल पहले खो गई थी. हैरानी की बात ये है कि 5 साल तक रिंग उसके फेफड़े में फंसी रही और उसे पता भी नहीं चला।
पियर्सिंग के शौकीन जोई लिकिंस सिनसिनाटी के रहने वाले हैं. उन्हें कुछ हफ्ते पहले ही आधी रात को खांसी की शिकायत हुई. उन्हें महसूस हो रहा था कि कोई चीज़ उनकी सांस को रक रही है. जब उन्हें दर्द होने लगा और सांस लेने में दिक्कत हुई तो वे इसे निमोनिया का अटैक समझ बैठे और डॉक्टर के पास पहुंच गे. उन्हें अगले ही दिन डॉक्टर ने एक्स-रे के लिए कहा और जब उन्हें बाएं फेफड़े में फंसी हुई रिंग दिखी तो डॉक्टर भी हैरान रह गए. उन्होंने जोई को ये दिखाया तो उन्हें याद आया कि 5 साल पहले उनकी नाक की रिंग खोई थी, जो नहीं मिली।
जोई ने बताया कि सालों पहले वे जब सुबह उठे, तो उन्हें अपनी नाक की सेप्टम रिंग गायब दिखी. उन्होंने 4 साल से ये रिंग पहनी थी, लेकिन ये कभी खोई नहीं. उन्होंने इसे हर जगह ढूंढा, लेकिन ये नहीं मिली. उन्हें लगा कि वो शायद गलती से इसे निगल गए हैं, लेकिन उन्होंने इसे सांस के ज़रिये अंदर खींच लिया था, जो जाकर उनके बाएं फेफड़े में फंस गई थी. जोई की रिंग फेफड़े में देखने के बाद डॉक्टरों ने उसे एमरजेंसी सर्जरी के ज़रिये बाहर निकाला.