IND vs AUS रोहित शर्मा की कप्तानी पारी से जीता भारत, ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मैच में 6 विकेट से रौंदा

नई दिल्ली- भारत ने रोहित शर्मा (46 नाबाद) की विस्फोटक पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच में शुक्रवार को छह विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने आठ ओवर में 91 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे रोहित की टीम ने 7.2 ओवर में हासिल कर लिया। जब लोकेश राहुल (10), विराट कोहली (10), सूर्यकुमार यादव (शून्य) और हार्दिक पांड्या (09) बड़ा योगदान देने में असफल रहे तब रोहित ने कदम आगे बढ़ाया और 20 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों के साथ 46 रन की कप्तानी पारी खेली।

भारत को आखिरी ओवर में नौ रन चाहिये थे और क्रीज पर नए-नए आए दिनेश कार्तिक ने एक छक्के के बाद एक चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

इससे पहले मैथ्यू वेड के 20 गेंद में 43 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच में पांच विकेट पर 90 रन बनाए। वेड ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए जो हर्षल पटेल को आखिरी ओवर में जड़े गए। कप्तान आरोन फिंच ने 15 गेंद में 31 रन जोड़े । इससे पहले गीली आउटफील्ड के कारण मैच प्रति टीम आठ ओवर का कर दिया गया। भारत के लिये अक्षर पटेल ने दो ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिये जिससे एक समय आस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 31 रन था । इसके बाद वेड और स्टीव स्मिथ (आठ) ने मिलकर तीन ओवर में 44 रन जोड़े ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *