सूरजपुर- सूरजपुर में अतिक्रमण हटाने गए थाना प्रभारी समेत वन कर्मियों पर ग्रामीणों ने ठंडों और हथियारों से हमला कर दिया। वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों ने कार्रवाई करने पहुंची पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला किया है। इस हमले में थाना प्रभारी समेत कई वन कर्मियों के सिर पर गहरी चोटें आई है।
घटना सूरजपुर जिले के चांदनी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार बिहारपुर थाना क्षेत्र के बिहारपुर-चांदनी के बीच स्थित ठाढ़पाथर के जंगल में वन भूमि पर कुछ लोग अतिक्रमण कर रखा है। जिसे हटाने पुलिस टीम पहुंची हुई थी। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने लाठी डंडों से उनकी पिटाई कर दी।
चाँदनी थाना प्रभारी व सहित 6 वन कर्मचारियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामलें में शामिल आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। चाँदनी थाना प्रभारी बसंत ख़लको के अनुसार ”ठाढ़ पाथर गांव के जंगल में अमिक्रमण को हटाने हमारी टीम पहुंची हुई थी।
तभी अतिक्रमणकारियों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया, हमलें मे 5 वन कर्मियों के अलावा मुझे चोट आई हैं। हमलावर करीब 10-12 लोग थे। वहीं इस मामले में पुलिस के उच्च अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है।