योगेश यादव/रायपुर- संसदीय सचिव चंद्र राय ने आज यात्री बसों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है उन्होंने निर्देश दिया है कि 1 हफ्ते के भीतर सभी यात्री बसों में बड़े अक्षरों में निर्धारित रेट लिस्ट लिखे रहेंगे जिससे यात्रियों को सुविधा होगी और यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अत्यधिक पैसे नहीं देने पड़ेंगे।
आपको बता दें कि संसदीय सचिव चंद्र देव राय को परिवहन विभाग की भी जिम्मेदारी मिली है। जिसको लेकर यात्रियों से शिकायत मिल रही थी कि बस में सफर के दौरान उनसे अत्यधिक रुपए वसूले जाते थे जिसको लेकर संसदीय सचिवों ने एक्शन लेते हुए निर्देश दिया है कि 1 सप्ताह के भीतर बलौदा बाजार से जाने वाली प्रत्येक बसों में बड़े अक्षरों में रेट लिस्ट निर्धारित होनी चाहिए जिससे बस में सफर करने वाले यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अत्यधिक रुपए नहीं देने पड़ेंगे।
संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने कहा- निर्धारित मूल्य से अधिक दाम यात्रियों से वसूले जा रहे थे इसको लेकर मुझे शिकायत मिली इसलिए मैंने यात्री बसों को निर्देश दिया है की तत्काल बसों में रेट निर्धारित करें जो मूल रूप से निर्धारित है ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।