मंडला नगरपालिका के वार्डवार परिणाम

मंडला नगरपालिका के वार्डवार परिणाम

मण्डला 30 सितम्बर 2022
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 30 सितम्बर को जिले के सभी पांचों नगरीय निकाय की मतगणना एवं परिणाम घोषणा हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने सेमरखापा स्कूल परिसर में मंडला नगरपालिका के विजय प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला नगरीय क्षेत्र के

वार्ड क्रं.-1 से अभ्यर्थी बैसाखू नंदा (भारतीय जनता पार्टी) को 331, बैसाखू नंदा (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 45 तथा दिलीप नंदा (भोई) निर्दलीय को 486

वार्ड क्रं.-2 से अभ्यर्थी अनिल दुबे (मम्मा) (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 304, नेकेश्वर पटेल (निक्कू) (भारतीय जनता पार्टी) को 258, भूपेन्द्र झारिया (निर्दलीय) को 062, इन्द्रजीत उर्फ भानू ठाकुर (निर्दलीय) को 025, जितेन्द्र चौरसिया ’’जीतू’’ (निर्दलीय) को 013, नवीन नामदेव (निर्दलीय) को 044, पूनम सोनी (निर्दलीय) को 035 तथा प्रांजल सोनी (मोनू) (निर्दलीय) को 174

वार्ड क्रं.-3 से अभ्यर्थी ब्रजेश (पिन्टू) जसवानी (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 349, प्रहलाद सोनी (भारतीय जनता पार्टी) को 170, अनिल अग्रवाल (आम आदमी पार्टी) को 019, अमित ’’अन्नू’’ खरया (निर्दलीय) को 263 तथा वरूण कुमार अग्रवाल (निर्दलीय) को 178

वार्ड क्रं.-4 से अभ्यर्थी रेनूसिंह ठाकुर (भारतीय जनता पार्टी) को 271, यासमीन खां (मोनू) (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 024, जबीना बेगम (निर्दलीय) को 057, कविता बरमैया (निर्दलीय) को 025, मनीषा तिवारी (निर्दलीय) को 375, निगार गफ्फार कुरैशी (निर्दलीय) को 042, निशा वर्मा (निर्दलीय) को 264, निशाद खान (निर्दलीय) को 037 तथा रितु भाँगरे (निर्दलीय) को 124

वार्ड क्रं.-5 से अभ्यर्थी मयंक विश्वकर्मा (भारतीय जनता पार्टी) को 251, रजनीश रंजन उसराठे (टिंगू) (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 106, आनंद भांगरे (निर्दलीय) को 98, अविनाश साहू (शन्नी) (निर्दलीय) को 99, जितेन्द्र बर्वे (जित्तू भैया) (निर्दलीय) को 256 तथा कैलाश भांगरे (केलू) (निर्दलीय) को 224

वार्ड क्रं.-6 से अभ्यर्थी अभिनव चौरसिया (नट्टू) (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 210, अजय साहू (पप्पू) (भारतीय जनता पार्टी) को 216, मो. गनी खान (गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी) को 305, आशीष (निर्दलीय) को 036 तथा हिमांशु मारूति बर्वे (निर्दलीय) को 140

वार्ड क्रं.-7 से अभ्यर्थी राजेन्द्र प्रसाद तिवारी (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 133, सुधीर (झब्बू) मिश्रा (भारतीय जनता पार्टी) को 474, कुलदीप ज्योतिषि (सपाक्स पार्टी) को 017, ब्रजेश कुमार कहार ’’बल्लू’’ (निर्दलीय) को 069 तथा निर्मला ज्योतिषी (निर्दलीय) को 026

वार्ड क्रं.-8 से अभ्यर्थी ज्योति चौरसिया (भारतीय जनता पार्टी) को 605, सुमन श्रीवास (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 205

वार्ड क्रं.-9 से अभ्यर्थी दीपिका राहुल शुक्ला (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 192, नीलिमा बाजपेयी (भारतीय जनता पार्टी) को 182, जय श्री सुधीर कांसकार (निर्दलीय) को 197, मनोरमा सोनी (निर्दलीय) को 007, माया गुप्ता (निर्दलीय) को 283, मेघा आशीष पाण्डे (निर्दलीय) को 125 तथा सारिका मिश्रा (निर्दलीय) को 039

वार्ड क्रं.-10 से अभ्यर्थी अनीता दिनेश चौधरी (भारतीय जनता पार्टी) को 327, मनोरमा ’’राजेश’’ चडार (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 091 तथा अंतिमा बसंत चौधरी (निर्दलीय) को 313

वार्ड क्रं.-11 से अभ्यर्थी कामिनी चौधरी (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 1062, योगिता हिड़ाऊ (भारतीय जनता पार्टी) को 318, नीति दुबे (सपाक्स पार्टी) को 034, शमा कुरैशी (गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी) को 053 तथा नीतू परोचिया (निर्दलीय) को 346

वार्ड क्रं.-12 से अभ्यर्थी सरोज यादव (भारतीय जनता पार्टी) को 307, सुलक्षणा मर्सकोले (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 346, निधि विक्रांत पटैल (आम आदमी पार्टी) को 029, ग्यारसी बाई चढ़ार (निर्दलीय) को 092, मिथलेश भांगरे (निर्दलीय) को 275, प्रतिभा यादव (निर्दलीय) को 052, राधा टीपू कछवाहा (निर्दलीय) को 136 तथा सीता परतेती (निर्दलीय) को 133

वार्ड क्रं.-13 से अभ्यर्थी अशोक जसवानी (भारतीय जनता पार्टी) को 451, विनय गुलसन वारदानी (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 546, आशिक अली (निर्दलीय) को 027, कोमलचंद कछवाहा (निर्दलीय) को 036, प्रतीक कुमार अग्रवाल (मिन्टू) (निर्दलीय) को 169, शेख रियाज (पप्पू भैया) (निर्दलीय) को 014 तथा सरला पटेल (निर्दलीय) को 34

वार्ड क्रं.-14 से अभ्यर्थी इन्द्रा सोनवानी (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 197, मंजू कछवाहा (भारतीय जनता पार्टी) को 486 तथा वंदना कछवाहा (बिट्टो) (निर्दलीय) को 539

वार्ड क्रं.-15 से अभ्यर्थी मुकेश कछवाहा (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 090, विनोद कुमार कछवाहा (भारतीय जनता पार्टी) को 919, चन्द्रगुप्ता नामदेव (आम आदमी पार्टी) को 105, अभिषेक जंघेला (निर्दलीय) को 089, प्रशांत कछवाहा (पिंटू भैया) (निर्दलीय) को 117, रवि सोनवानी (निर्दलीय) को 493, संजय भौजी (निर्दलीय) को 081, (रेनु) शिरीन कछवाहा (निर्दलीय) को 132 तथा सुशील पटैल (निर्दलीय) को 077

वार्ड क्रं.-16 से अभ्यर्थी भूपेन्द्र गुप्ता (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 437, नरेश सिंधिया (लस्सी वाले) (भारतीय जनता पार्टी) को 458, कृष्ण मोहन कछवाहा (निर्दलीय) को 051, शाहिद अली (निर्दलीय) को 009, तौफीक सिद्दीकी (निर्दलीय) को 008 तथा विक्रांत सिंधिया (निर्दलीय) को 067

वार्ड क्रं.-17 से अभ्यर्थी ज्योति मलिक (भारतीय जनता पार्टी) को 353, विमला अशोक कछवाहा (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 192, अंजली विश्वकर्मा (निर्दलीय) को 47, गंगोत्री बड़मैया (निर्दलीय) को 25, गुड्डी बैरागी (ममता) (निर्दलीय) को 54, नंदनी यादव (निर्दलीय) को 115, रीना सिसोदिया (निर्दलीय) को 264, श्रद्धा बर्मन (निर्दलीय) को 146, स्नेहलता (रागनी तिवारी) (निर्दलीय) को 64 तथा विजेता सोनवानी (निर्दलीय) को 74

वार्ड क्रं.-18 से अभ्यर्थी ज्योति ’’दीपेश’ वाजपेयी (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 548 तथा शशि पटेल (भारतीय जनता पार्टी) को 436

वार्ड क्रं.-19 से आशा मर्सकोले (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 716, सरिता गणेश बैरागी (भारतीय जनता पार्टी) को 269, मनीष ठाकुर (बिट्टू) (आम आदमी पार्टी) को 102, चंद्रकुमार पदम (निर्दलीय) को 157, गणेश प्रसाद मरावी (निर्दलीय) को 208, ममता पन्द्राम (निर्दलीय) को 19

वार्ड क्रं.-20 से अभ्यर्थी अजय खोत (भारतीय जनता पार्टी) को 166, अखिलेश कछवाहा (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 366, असीम खान (सपाक्स) को 08, दिनेश भांगरे (बल्लू) (निर्दलीय) को 119 तथा किशोरी लाल ठाकुर (निर्दलीय) को 116, समीम कल्लू भाई (निर्दलीय) को 61

वार्ड क्रं.-21 से अभ्यर्थी प्रतिभा अनिल साहू (भारतीय जनता पार्टी) को 659, राधा चक्रवर्ती (निर्दलीय) को 81 तथा साधना नंदा / मुकेश नंदा (निर्दलीय) को 428

वार्ड क्रं.-22 से अभ्यर्थी अंजना कृष्णकुमार नामदेव (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 320 तथा प्रीति राय (भारतीय जनता पार्टी) को 670

वार्ड क्रं.-23 से अभ्यर्थी पूनम निक्की चौधरी (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 159, रामजी गायक (भारतीय जनता पार्टी) को 1089 तथा तारेन्द्र कुमार (निर्दलीय) को 341

वार्ड क्रं.-24 से अभ्यर्थी पूर्णिमा धुर्वे (भारतीय जनता पार्टी) को 693, सुनीता प्रमोद धनगर (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 163, किरण सिंह (निर्दलीय) को 628 तथा सुशीला उईके (निर्दलीय) को 116 मत प्राप्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *