सलमान खान की हत्या की साजिश रचने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक नाबालिग है। मोहाली में पंजाब पुलिस मुख्यालय पर आरपीजी हमले के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि सलमान खान की हत्या का काम भी नाबालिग को सौंपा गया था। पुलिस के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया सिंडिकेट ने सलमान खान को खत्म करने का टास्क नाबालिग, दीपक सुरकपुर (वर्तमान में फरार है) और मोनू डागर (जेल में) को दिया था।
नाबालिग ने खुलासा किया कि लॉरेंस बिश्नोई ने उसे, सुरकपुर और डागर को सलमान खान के हत्या की जिम्मेदारी दी थी। हालांकि बाद में सलमान खान की जगह गैंगस्टर राणा कंडोवालिया को उन्होंने पहले निशाना बनाया। पुलिस ने बताया कि दोनों ने जिन दूसरी घटनाओं का खुलासा किया है उसकी भी जांच की जा रही है।
बीते 9 मई को पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस के ऑफिस पर आरपीजी हमला हुआ था उसके मास्टरमाइंड में से नाबालिग भी एक था। गिरफ्तार नाबालिग उत्तर प्रदेश के फैजाबाद का रहने वाला है जबकि अर्शदीप को गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार किया गया।