करवाचौथ से पहले सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी। 24 कैरेट सोने के भाव में 645 रुपये की कमी आई है तो वहीं चांदी के भाव औंधेमुंह गिरे हैं। सर्राफा बाजारों में कई दिनों से सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों पर सोमवार को लगाम लग गया। आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोना 51317 रुपये के रेट से खुला और शाम तक और गिरकर 51120 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, चांदी 2074 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 58774 रुपये पर खुली और बाद में थोड़ा सुधरते हुए 1899 रुपये नुकसान के साथ 58949 रुपये पर बंद हुई।
अगर दिल्ली सर्राफा बाजार की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 543 रुपये गिरकर 51,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसके अलावा चांदी 2,121 रुपये की भारी गिरावट लेकर 59,725 प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पहले 61,846 प्रति किलो पर थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,683.05 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी भी नुकसान के साथ 19.74 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।