कोरबा- दिपावली त्यौहार अब बहुत ही नजदीक है। ऐसे में कई क्षेत्रों में लोग पटाखों का अवैध भंडारण कर रहे है। इनके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है। ऐसा ही एक मामला कोरबा जिले से भी आया है। यहां 51 कार्टून में पटाखों को भरकर रखा गया था। जिसे पुलिस ने जब्त किया है। साथ ही कैलाश नगर निवासी आरोपी अंकित अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अंकित अग्रवाल अपने दुकान कैलाश नगर कोरकोमा में रिहायशी इलाके में भारी मात्रा में पटाखा बिना सुरक्षा मापदंड के रखा था। सूचना पर आरोपी अंकित अग्रवाल के दुकान में जाकर जांच किया गया। जहां 51 कार्टून में 1167 किलोग्राम पटाखा जप्त किया गया। साथ ही आरोपी के खिलाफ धारा 9(बी) (1)(बी) विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंर्तगत कार्रवाई की गई।