यूपी के मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र में मंगलवार की सुबह भीमकुंड गंगा घाट पर नाव डूब जाने से प्राइमरी स्कूल के एक शिक्षक की मौत हो गई जबकि 4 अन्य शिक्षक लापता हैं। नाव पर सवार रहे नौ लोगों ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचाई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अफसरों को युद्धस्तर पर राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार हस्तिनापुर क्षेत्र में चांदपुर बिजनौर की ओर से लोग गंगा के एक किनारे से दूसरे किनारे पर नाव से जा रहे थे। अचानक गंगा की तेज धार में नाव एक पुल के पिलर से टकरा गई। पिलर से टकराने के कारण नाव गंगा नदी में डूब गई। नाव में सरकारी कर्मचारी और शिक्षक समेत करीब 15 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नौ लोग किसी तरह तैरकर बाहर आ गए। दुर्घटना में प्राइमरी शिक्षक महेन्द्र पाल की मौत हो गई। उनका शव निकाल लिया गया है। चार लोग अब भी लापता हैं। पुलिस, प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। मवाना एसडीएम के अनुसार सूचना मिलने पर रेस्कयू टीम को लगा दिया गया है। लापता लोगों की खोज की जा रही है। मौके पर मेरठ के डीएम और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
सीएम योगी ने नाव हादसे का संज्ञान लेते हुए डीएम, पुलिस के उच्चाधिकारियों, एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीम को घटनास्थल पर तुरंत पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य करने का निर्देश दिया।