अयोध्या में मनेगा भव्य दीपोत्सव, इंतजाम के लिए अन्य जिले से बुलाए अफसर

अयोध्या में दीपोत्सव की सुरक्षा के साथ भव्य तरीके से मनाने के लिए जिले के अफसरों ने दौड़भाग तेज कर दी है। इस क्रम में मंडलायुक्त नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी नितीश कुमार और एसएसपी प्रशांत वर्मा ने जगह-जगह दीपोत्सव के इंतजाम देखे। सुरक्षा से लेकर नागरिक सुविधाओं को परखा और बैठकें करके अधिकारियों को निर्देशित भी किया। दीपोत्सव के लिए मंडल के अन्य जिलों से भी एडीएम स्तर के अधिकारियों को बुलाया गया है और उन्हें ड्यूटी सौंपी जा रही है। इस क्रम में जिलाधिकारी ने वीआईपी, वीवीआईपी आगमन व अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए 31 मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। साथ ही 25 मजिस्ट्रेटों की रिजर्व ड्यूटी लगाई गई है। रामकथा संग्रहालय में आयुक्त, जिलाधिकारी और एसएसपी ने कहा कि बैरीकेडिंग का काम समय से हो और उसकी मजबूती परख ली जाए। कार्यक्रम स्थल के पास इंटरनेट कनेक्शन आदि बेहतर होना चाहिए। वीआईपी के लिए अच्छी क्वालिटी की गाड़ियां लगायी जायें तथा ड्राइवर व अन्य स्टाफ की सूची बना लें। सीडीओ से कहा कि अच्छी क्वालिटी के एम्बुलेंस, दवायें व चिकित्सक की व्यवस्थायें सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *