शिव नादर हैं सबसे बड़े दानवीर, ना अंबानी, ना अडानी, अजीम प्रेमजी को भी पछाड़ा

देश के सबसे बड़े दानवीर अरबपतियों की सूची में शिव नादर सबसे आगे हैं। एडलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रॉपी लिस्ट 2022 के मुताबिक आईटी कंपनी एचसीएल के फाउंडर शिव नादर ने 1,161 करोड़ रुपये रुपये वार्षिक दान दिए हैं। इस हिसाब से कह सकते हैं कि शिव नादर ने हर दिन 3 करोड़ रुपये दान के लिए खर्च किए हैं।

अजीम प्रेमजी को पछाड़ा: इसी के साथ शिव नादर ने आईटी कंपनी विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी को पछाड़ दिया है। अब तक अजीम प्रेमजी को सबसे बड़ा दानवीर माना जाता था। हालांकि, इस साल अजीम प्रेमजी ने 484 करोड़ रुपये का वार्षिक दान दिया है और वह सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला हैं। अंबानी ने एक साल में 411 करोड़ रुपये का दान दिए और इसी अवधि में बिड़ला ने 242 करोड़ रुपये का दान दिया।

अडानी की रैंकिंग: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी माइंडट्री से जुड़े सुष्मिता और सुब्रतो बागची के अलावा राधा और एनएस पार्थसारथी 213 करोड़ रुपये के वार्षिक दान के साथ पांचवें स्थान पर हैं। इसी तरह, 190 करोड़ रुपये के दान के साथ गौतम अडानी इस साल सूची में सातवें स्थान पर थे। बता दें कि गौतम अडानी देश के सबसे रईस अरबपति हैं।

इंफोसिस से जुड़े दानवीर: वहीं, आईटी कंपनी इंफोसिस से जुड़े नंदन नीलेकणि, क्रिस गोपालकृष्णन, और एसडी शिबूलाल ने क्रमशः 159 करोड़ रुपये, 90 करोड़ रुपये और 35 करोड़ रुपये दान के लिए खर्च किए हैं। इनकी रैंकिंग क्रमशः 9, 16 और 28 वीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *