बलौदाबाजार/कसडोल- बरपानी स्कूल में आज पर्यन्त तक पढ़ चुके या किसी पद पर कार्य कर चुके लोगो को व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम में एक मंच पर लाने का एक अनूठा प्रयास किया गया जिससे इस स्कूल से जुड़े लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।
यह उत्साह तब और बढ़ गया जब स्कूल के प्रभारी प्राचार्य के द्वारा दीपावली पर्व के दिन *एक दिया मेरे बरपानी स्कूल के नाम की* का केम्पेन चला कर स्कूल से जुड़े लोगो को अपने घर मे स्कूल के नाम दिया जलाने तथा दीवाली बरपानी स्कूल प्रांगण में मनाने की अपील की गई तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और लोग अति उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिये जिसमे भूतपूर्व छात्रों जो आज कई छोटे बड़े पदों पर कार्यरत है ने भाग लिया और स्कूल प्रांगण में अपनी दीवाली मनाई तथा अपनी सेल्फी स्कूल व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर किए।
इस कार्यक्रम में एक कड़ी के रूप में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें रंगोली बनाकर उसमें स्कूल के नाम लिखकर एक दिया जलाकर स्कूल के व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर किया गया जिसमें बेस्ट रंगोली बनाने वाले को स्कूल के प्राचार्य आर एन पटेल की तरफ से पुरुस्कृत किया जाएगा।इस कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष बलवान सिंह ठाकुर,गांव के सरपंच रेशमलाल मैत्री,उपसरपंच निर्मल सिंह ठाकुर पंचायत के समस्त पंचों सहित गांव के नागरिकगण उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हायर सेकेंडरी स्कूल स्टाफ व्ही तांदुलाने,के एस ठाकुर,जे के नायक, के के वर्मा,बी एल सिदार,एल एस भोई,संदीप साहू,के बी नायक,लोचन पटेल,पवन पटेल,सुषमा पटेल मैडम, इंद्रा पटेल मैडम,टी सी भोई,विनीता नायक मैडम, हरीश पारेश्वर,व्ही के नाग, सुखराम बरिहा,मिडिल स्कूल स्टाफ ए के सांड,दीपक नायक, कन्हैया ठाकुर,द्वारिका चौहान,प्रायमरी स्कूल स्टाफ एस भोई,यू इस ठाकुर मैडम,एम आर मैत्री जी का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभारी प्राचार्य आर एन पटेल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कीया।