बिलाईगढ़ ।अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम टुंडरी में एक स्थानीय व्यक्ति के यहां घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण एवं व्यापार के विरुद्ध खाद्य विभाग बिलाईगढ़ के द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही कर 61 नग गैस सिलेंडर जप्त किया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ के ग्राम टुंडरी में फूड इंस्पेक्टर प्रहलाद राठौर बिलाईगढ़ के द्वारा गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण एवं व्यापार के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 61नग गैस सिलेंडर जब्त किया गया। सूत्रों के मुताबिक ग्राम टुंडरी में औचक निरीक्षण करते हुए एवं दबिश देते हुए मुरली साहू ग्राम टुंडरी के घर और गोदाम में छापेमारी करते हुए अवैध व्यापार एवं भंडारण करने के कारण 61 नग घरेलू गैस सिलेंडर को जब्त किया गया। जिनमें भारत पेट्रोलियम, इंडेन,एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के अलग-अलग सिलेंडर पाया गया। वही आरोपी मुरली साहू से पूछने पर उसने ढुलमुल जवाब दिया कि यह सब सिलेंडर उसने कहां से प्राप्त किया।
खाद्य निरीक्षक प्रहलाद राठौर ने द्रवित पेट्रोलियम गैस, प्रदाय एवं वितरण विनियमन आदेश 2000 के उल्लंघन करने पर मुरली साहू से कुल 61 घरेलू गैस सिलेंडर को जप्त किया गया। तथा आगे की कार्यवाही जारी है।
यहां यह बताना लाजमी है कि ब्लॉक के ऐसे कई गांव में घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध कारोबार जोर शोर से चल रहा है रिहायशी क्षेत्र में लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर नियम विरुद्ध कार्य को अंजाम दे रहे हैं ।इस पर भी अंकुश लगाने की मांग जागरूक लोगों ने किया है।