जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस की टीम पर हमला हुआ है। दरअसल, पुलिस की टीम बदमाशों पर कार्रवाई करने गई थी। इसी दौरान पुलिस पर लाठी और डंडे से हमला हुआ है। यह मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है। हमले में थाना प्रभारी और ASI को चोटें आई है। उन्हें इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि पुलिस शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने गई थी तभी शराब माफियाओं ने हमला कर दिया। जिसमें पामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे सहित कई लोग घायल हुए हैं। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, पामगढ़ के ग्राम सेमरिया में कच्ची महुआ शराब बनने की सूचना पर टीआई समेत पुलिस की टीम निकली थी। इस दौरान रास्ते में ही एक दर्जन से अधिक शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इससे टीआई समेत कई लोग घायल हुए हैं। घायल थाना प्रभारी को बिलासपुर अस्पताल रेफर किया गया है। इस घटना के बाद अन्य थानों से पुलिस बल को बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी हुई है।