शा.उ.मा.वि.बरपानी में ध्वज शिष्टाचार के साथ स्काउट- गाइड शिविर शुरू

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ ब्लाक सचिव जे आर बारले शिविर संचालक आर डी मानिकपूरी आर साहू एवं सहायक शिविर संचालक बी एल शाहजीत,बी आर धृतलहरे,एस देवांगन बी कोशले, ए देवांगन,जी साहू,एच सिदार,के एस ठाकुर क्वाटर मास्टर की उपस्थिति में ब्लाक स्तरीय द्वितीय सोपान स्काउट गाइड जांच (परीक्षण) की शिविर का शुभारंभ शासकीय उ.मा. शाला बरपानी में ध्वज शिष्टाचार के साथ हुआ।


शिविर संचालक एवं सहायक संचालक स्काउट द्वारा ब्लाक स्तरीय स्काउट गाइड जांच प्रशिक्षण शिविर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पंजीयन करते, कमरे व रोल नम्बर का आबंटन करते हुए स्काउटर गाइडर को उनके दायित्वों को समझाते हुए प्रभार वितरण किया गया। इस जांच (परीक्षण) शिविर में ब्लाक के 86 स्काउट,171गाइड,37 रोवर-रेंजर, 25 शिक्षक स्टाफ स्काउटर गाइडर भाग लिए है।

संस्था के प्राचार्य आर एन पटेल ने कहा कि जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है। स्काउट गाइड जीवन में अनुशासित रहने, आपसी सहयोग एवं भाईचारे का गुण सिखाती है।
इस कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष बलवान सिंह ठाकुर,गांव के सरपंच रेशमलाल मैत्री,उपसरपंच निर्मल सिंह ठाकुर,पूर्व सरपंच यमल दास बर्मन, पंचायत के समस्त पंच एवं शाला विकास समिति के सभी सदस्यों सहित गांव के नागरिकगण उपस्थित रहे।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में हायर सेकेंडरी स्कूल स्टाफ के एस ठाकुर(स्काउट मास्टर),जे के नायक, के के वर्मा,बी एल सिदार,एल एस भोई,संदीप साहू(स्काउट शिक्षक),के बी नायक,लोचन पटेल,पवन पटेल, इंद्रा पटेल मैडम,टी सी भोई,विनीता नायक मैडम, हरीश पारेश्वर,व्ही के नाग, सुखराम बरिहा,मिडिल स्कूल स्टाफ ए के सांड,दीपक नायक,द्वारिका चौहान,प्रायमरी स्कूल स्टाफ ,यू एस ठाकुर मैडम जी का विशेष योगदान रहा।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभारी प्राचार्य आर एन पटेल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कीया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *