दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड के खिलाफ एक अहम मुकाबले में उलटफेर का शिकार हो गई है। नीदरलैंड ने ग्रुप 1 के अपने आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हराकर ये मैच जीता। जोकि अफ्रीका के खिलाफ टीम की पहली जीत है। इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं भारतीय टीम को इसका फायदा पहुंचा है। टीम 6 अंक के साथ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। हालांकि भारत को अभी अपना आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे से खेलना है, जोकि आज ही खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में चौकर्स साबित हुई हैं। पिछले कई वर्ल्ड कप में मजबूत टीम के साथ उतरने के बावजूद टीम कभी बारिश की वजह से तो कभी उलटफेर का शिकार होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुई है।
भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के ग्रुप 2 से भारत ने अंतिम-4 में जगह बनाई है, जबकि दूसरे सेमीफाइनलिस्ट का फैसला बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच विनर से होगा। टी20 वर्ल्ड कप की पहली दो सेमीफाइनलिस्ट टीम का फैसला ग्रुप-1 से हो चुका है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने अंतिम-4 में प्रवेश कर लिया है।