भोपाल- राजगढ़ में स्कूली छात्र-छात्राओं से भरी टवेरा की बस से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में एक स्कूली छात्रा और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रविवार शाम करीब 5 बजे हुआ। टवेरा में 13 स्टूडेंट परीक्षा देकर लौट रहे थे।
यात्री बस बोडा से नरसिंहगढ़ की ओर जा रही थी। टवेरा नरसिंहगढ़ से तलेन के पास गेहूंखेडी आ रही थी। टवेरा में सवार 13 स्कूली छात्र पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति मीन्स की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। तभी बोडा और चोरखेड़ी रोड पर साईं स्कूल के पास बस से सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इसमें टवेरा ड्राइवर मनीष वंशकार और एक छात्रा राजनंदिनी(13) ने मौके पर ही दम तोड दिया
हादसे के बाद वहां चीख -पुकार मच गई। वहां मौजूद राहगीरों ने घायल स्टूडेंट्स को टवेरा से निकाला। हादसे में 5 छात्र गंभीर चोटें आई थी। उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल 3 छात्राओं को भोपाल रेफर कर दिया गया है।
छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा देने गए थे छात्र-छात्राएं बोड़ा और चोरखेड़ी के बीच जो हादसा हुआ है। उस हादसे में टवेरा वाहन से सभी छात्र- छात्राएं तलेन क्षेत्र के अपने गांव के नरसिंहगढ सेंटर पर राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट की परीक्षा देकर लौट रहे थे। कक्षा 8 से 12 वीं के छात्र- छात्राओं को इस परीक्षा को पास करने के बाद 500 रुपए प्रति माह छात्रवृत्ति मिलती है।