बीजापुर। जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां इंद्रावती नदी में स्वास्थय विभाग की नाव पलट गई है। नाव में आयुष चिकित्सक सहित 4 लोग सवार थे। नाव डूबने के बाद एक स्टाफ लापता हो गया था। जिसका शव बरामद कर लिया गया है। पत्थरो के बीच शव फंसा था।
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार की देर शाम इंद्रावती नदी की है। जहां मेडिकल टीम को माड़ स्थित कौशलनार ग्रामीणों की इलाज करने नदी पार कर गई थी। दिन भर मेडिकल कैम्प लगाने के बाद देर शाम डोंगी से मेडिकल टीम इंद्रावती नदी पार कर वापस भैरमगढ़ लौटने रही थी। डोंगी पर एक आयुष चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट सवार था। इसी दौरान नदी में डोंगी पलट गई। घटना के बाद से फार्मासिस्ट लापता हो गया था, जिसकी तलाश किये जाने पर फार्मासिस्ट की लाश बरामद की गई है।
भैरमगढ़ बीएमओं आदित्य साहू ने बताया कि आयुष चिकित्सक कौसलनगर पीएचसी के लिए आयुष चिकित्सक के साथ हेल्थ वर्कर, स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट गये हुए थे। देर शाम सभी डोंगी में सवार होकर वापस लौट रहे थे। तभी बीच नदी में डोंगी पलट गयी, घटना के बाद से फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिश लापता थे। आज सुबह दोबारा तलाश करने के बाद लापता प्रदीप कौशिक की लाश बरामद हुई है।