राज्य शासन ने करोड़ो रुपए की घोटाला करने वाले जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है। DEO भोपाल तान्डेय ने कलेक्टर के मौखिक आदेश पर बिना प्रशासकीय स्वीकृति के चार करोड़ से ज्यादा रुपयों की खरीदी कर दी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने 4287 सेट फायर एस्टिंगयूसर सप्लाई के लिए तीन करोड़ 27 लाख 22 हज़ार और लक्ष्मी इंजीनियरिंग वर्क इंडस्ट्रीयल एरिया, कोरबा, जिला जांजगीर-चांपा से शैक्षणिक संस्थाओं को 1400 राईटिंग बोर्ड सेटके लिए एक करोड़ 99लाख 29 हज़ार का कायदिश जारी कर दिया। मामले की जाँच के बाद शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने निलंबित किया है।