विराट कोहली रहे टूर्नामेंट के स्टार बल्लेबाज, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा दूसरी बार बने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप का विश्व चैंपियन बना है। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दिल जीता है। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। कोहली के अलावा टॉप-5 में भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी मौजूद है। वहीं सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा शीर्ष पर हैं। फाइनल मैच में तीन विकेट झटकने वाले इंग्लैंड के सैम करन इस सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

टी20 विश्व कप 2022 में विराट कोहली ने 6 मैचों में 98.67 की औसत से 296 रन बनाए। कोहली ने विश्व कप में 4 अर्धशतक लगाए। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। विराट कोहली के नाम टी20 विश्व कप में अब 1141 रन हो गए हैं। सूर्यकुमार इस सूची में तीसरे नंबर पर है। उन्होंने 6 मैचों में 239 रन बनाए।

टी20 विश्व कप 2022 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा शीर्ष पर हैं। उन्होंने इस बार 8 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में हसरंगा ने 8 मैचों में 16 विकेट लिए थे। हालांकि इसमें उनके क्वालीफाइंग राउंड के विकेट भी शामिल हैं। वहीं अगर सुपर-12 मुकाबले से देखें तो इंग्लैंड के सैम करन शीर्ष पर हैं। सैम करन ने 6 मैचों में ही 13 विकेट चटकाए हैं। एक बार उन्होंने 5 विकेट-हॉल भी लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *