ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमेजन (Amazon) करीब 10000 लोगों की छंटनी कर सकती है। यह छंटनी कॉरपोरेट और टेक्नोलॉजी जॉब में हो सकती है। छंटनी की शुरुआत इस हफ्ते हो सकती है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से यह बात द न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट में कही है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन की डिवाइसेज यूनिट (जिसमें वॉइस-असिस्टेंट एलेक्सा आता है), इसके रिटेल डिवीजन और ह्यूमन रिसोर्सेज पर जॉब कट का फोकस होगा।
पिछले साल 31 दिसंबर तक अमेजन में 16 लाख से ज्यादा फुल टाइम और पार्ट टाइम एंप्लॉयीज थे। कंपनी ने हाल में कहा था कि वह अगले कुछ महीनों के लिए हायरिंग को बंद करेगी। कर्मचारियों की छंटनी से जुड़ी खबर अमेजन के उस बयान के बाद आई है, जिसमें Amazon ने बिजी हॉलिडे सीजन के दौरान भी ग्रोथ में स्लोडाउन को लेकर चेताया था। हॉलिडे सीजन के दौरान अमेजन सबसे ज्यादा सेल्स जेनरेट करती है। अमेजन ने कहा था कि बढ़ती कीमतों के कारण कंज्यूमर्स और बिजनेस के पास खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं हैं।