लखनऊ की चार साल की बच्ची के इलाज के लिए देश के मशहूर उद्योगपित गौतम अडानी आगे आए हैं। दिल की बीमारी से जूझ रही बच्ची को ऑपरेशन के लिए पैसों की जरूरत है। सोशल मीडिया से जरिये बच्ची के लिए मदद मांगी जा रही थी। इसी बीच अडानी तक भी इसकी जानकारी पहुंची तो उन्होंने ट्वीट से बच्ची के इलाज में मदद की बात कही। गौतम अडानी ने खुद ट्वीट कर बताया कि मनुश्री की मदद के लिए अडानी फाउंडेशन उनके परिवार से मिलेगा और इलाज के लिए हर संभव मदद भी करेगा। बताया जा रहा है कि बच्ची का ऑपरेशन लखनऊ के ही एसडीपीजीआई में होगा। ऑपरेशन पर करीब सवा लाख रुपये का खर्च आ रहा है।
मनुश्री का परिवार मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला है। उसके पिता लखनऊ में एक निजी संस्थान में कार्यरत हैं। मनुश्री जब 9 महीने की थी तब दिल में छेद की बीमारी का पता चला। तभी से SGPGI में इलाज हो रहा है। अब 4 साल की हो गई हैं। डॉक्टरों ने एस्टीमेट बनाकर सर्जरी की बात कही है।
मनुश्री के पिता के अनुसार खुद से करीब 90 हजार की व्यवस्था हो गई थी, पर इलाज के लिए 1 लाख 25 हजार जमा करना हैं। मुझे भी जानकारी मिली हैं कि अडानी ग्रुप के मालिक ने ट्वीट किया है, पर अभी तक मेरे पास उस संस्थान से किसी ने संपर्क नहीं किया हैं। आज मैं उसे ऑपरेशन के लिए भर्ती कराने जा रहा हूं। उम्मीद है कि व्यवस्था हो जाएगी और ऑपरेशन भी सफल होगा।