छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के आरक्षण के मुद्दे को लेकर सीएम भूपेश बघेल काफी संवेदनशील नजर आ रही है । इसी कड़ी में 1 और 2 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया गया है। विशेष सत्र के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तमाम विभागों के अधिकारियों की बैठके ले रहे हैं । सीएम के बैठक का असर विभागों में भी दिख रहा है । इसी वजह से देर रात तक काम सीएम सचिवालय में चल रहा है ।
आपको बता दे कि सत्र से पहले भूपेश कैबिनेट की बैठक 24 नवंबर को होने वाली है । इस बैठक में भूपेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती है । माना जा रहा है कि आदिवासियों के हित में सरकार बड़ा निर्णय ले सकती है । सूत्र बता रहे हैं कि आदिवासियों के आरक्षण विषय पर सरकार अध्यादेश भी ला सकती है ।