उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के नाम पर डाटा ऑपरेटरों की फर्जी बहाली निकाल युवाओं को झांसा देनेवाला रैकेट का खुलासा हुआ है। यह गिरोह बिहार के साथ आस-पास के कई राज्यों में सक्रिय है। बैंक में डाटा ऑपरेटर की बहाली के लिए 200 पदों का फर्जी विज्ञापन निकाला गया है। फ्रॉड गिरोह संपर्क के लिए सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर युवाओं को लिंक भेज कर फंसा रहा है। शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है।
युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगी के इस रैकेट में फंसने से बचने के लिए बैंक के अधिकारी प्रयास कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर शहर में जगह-जगह बैनर पोस्टर लगवा रहे हैं। यही नहीं, बैंक के महाप्रबंधक महेंद्र कुमार ने इस संबंध जिले के काजी मोहम्मदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बैंक अधिकारी ने इस गिरोह पर कठोर कार्रवाई करने का आग्रह पुलिस प्रशासन से किया है।