बलौदाबाजार पुलिस ने चिटफंड के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चिटफंड कंपनी का नाम गरिमा रीयल स्टेट कंपनी है। इन्होंने रकम दोगुना करने का झांसा देकर लोगो से करोड़ों रुपए वसूले थे। पूरे जिले में इस चिट फंड कंपनी के लिए 9312 लोगों ने आवेदन किए थे जिसमे 27 करोड़ 61 लाख 80 हजार 361 रूपये की वसूली होनी है।
चिटफंड कंपनी गरिमा रियल स्टेट कंपनी ने हजारों लोगों को रकम दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए वसूले थे आरोपी फरार थे इसके बाद बलोदा बाजार की पुलिस ने आरोपियों को धौलपुर जेल राजस्थान से न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया वही इस चिटफंड कंपनी के 2 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है अब कुल मिलाकर के 6 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपियों के विरुद्ध 3 जिले रायपुर, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा में भी मामला दर्ज है। वह इसके अलावा अन्य राज्य में भी इनके ऊपर मामले दर्ज हैं।