मोरक्को ने रविवार को फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप-एफ मुकाबले में बेल्जियम को हराकर 24 साल बाद विश्व कप जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में एक और उलटफेर को अंजाम दिया। ब्राजील के बाद दुनिया की दूसरी रैंकिंग की टीम बेल्जियम ने इससे पहले विश्व कप में पिछले सात ग्रुप मैच जीते थे। यह मोरक्को की 1998 के बाद विश्व कप में पहली और कुल तीसरी जीत है।
अल सुमामा स्टेडियम पर खेले गये मैच में मोरक्को के लिए अब्देल हामिद साबिरी (73वां मिनट) और ज़करिया अबूखलाल (90+2 मिनट) ने गोल किए। विश्व की नंबर दो टीम बेल्जियम एक भी गोल नहीं कर सकी।यह फीफा विश्व कप इतिहास में मोरक्को की कुल तीसरी जीत है, जबकि अपनी पिछली जीत उन्होंने 1998 में दर्ज की थी।