आप सभी को विदित हो की जब से कसडोल ब्लॉक में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ कसडोल का गठन हुआ है ,तब से इस संगठन का एक बहुत ही मानवता भरी योजना संचालित है जिसे *संयुक्त संवेदना* के नाम से जाना जाता है।
इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई कसडोल के कोई भी सदस्य शिक्षक या शिक्षिका का आकस्मिक स्वर्गवास हो जाता है तो उसके दुखी परिवार को 151000 रुपए की सहयोग राशि दी जाती है।
वर्तमान में संगठन के 2 शिक्षक साथी दिवंगत हो गए थे। स्वर्गीय सुखराम बरिहा प्राथमिक शाला थरगांव में पदस्थ थे। जिनकी आकस्मिक मृत्यु विगत दिनों हो गई थी। उनकी धर्मपत्नी नान कुंवर बरिहा को आज 28 नवंबर 2022 को छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संगठन ब्लॉक इकाई कसडोल की तरफ से संयुक्त संवेदना राशि ₹151000 देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
आज के इस संयुक्त संवेदना श्रद्धांजलि अर्पण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री नंद लाल देवांगन एवं ब्लॉक अध्यक्ष श्री ईश्वरी प्रसाद चौहान के नेतृत्व में ब्लॉक के समस्त पदाधिकारियों द्वारा दिए गए दायित्व को निभाते हुए,ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री ललित साहू ,ब्लॉक सलाहकार श्री नील कुमार नायक, श्री जगत राम खड़िया, ब्लॉक सचिव श्री अश्विनी डडसेना, संकुल संयोजक थरगांव श्री विजय मुटकिया, संकुल संयोजक कुशभांठा श्री सुनील पटेल, थरगांव संकुल समन्वयक चौहान सर साथ ही संकुल थरगांव से सुमन नाग सर, नीलांबर प्रधान सर ,सन्नो साहू मेंम और भी बहुत सारे शिक्षक साथियों की उपस्थिति में संयुक्त संवेदना राशि₹151000 रू दिया गया।
*साथ ही स्वर्गीय साथी सुखराम बरिहा जी की आत्मा की शांति हेतु समस्त साथियों द्वारा प्रार्थना की गई एवं उनकी धर्मपत्नी को किसी भी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता होने पर पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिया गया।*