देश के दो सबसे रईस अरबपति- गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के बीच कारोबारी टकराव टली….पढ़िए पूरी खबर

देश के दो सबसे रईस अरबपति- गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के बीच कारोबारी टकराव टल गया है। दरअसल, दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही थर्मल पावर कंपनी-लैंको अमरकंटक पावर का अधिग्रहण करने के लिए दोनों अरबपतियों की कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई थी। हालांकि अब अडानी और अंबानी, दोनों समूह ने बिक्री प्रक्रिया में नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए दूरी बना ली है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को गौतम अडानी समूह और मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह ने तीसरे दौर की बोली में भाग नहीं लिया। जानकारी के लिए बता दें कि इन दो कंपनियों के अलावा दिवालिया फर्म लैंको को खरीदने में पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन-आरईसी ने भी दिलचस्पी दिखाई थी।

कंपनी के बारे में: लैंको अमरकंटक पावर फर्म कर्ज से जूझ रही है। भारी कर्ज की वजह से कंपनी दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। 2018 में एक्सिस बैंक ने अपने ऋणों पर चूक शुरू करने के बाद लैंको के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का रुख किया था।

पहले भी हुई थी कोशिश: इस कंपनी के अधिग्रहण के लिए पहले भी बोलियां जमा कराई गई थीं। इन कंपनियों में वेदांता ने 3000 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। ओपी जिंदल-प्रमोटेड जिंदल पावर लिमिटेड, ट्विन स्टार टेक्नोलॉजीज, ओकट्री कैपिटल और पीएफसी ने भी इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई थी।

लैंको छत्तीसगढ़ में कोरबा-चांपा राज्य राजमार्ग पर कोयला आधारित ताप विद्युत परियोजना संचालित करता है। इसने पहले चरण को चालू किया है जिसमें 300 मेगावाट की दो इकाइयां शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *