डेलनाज ईरानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में काम किया है। डेलनाज को दर्शक फिल्म ‘कल हो ना हो‘ से आज भी जानते हैं। वह आखिरी बार 2011 में ‘रा वन‘ में दिखी थीं। उसके बाद से वह बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं। 11 साल से डेलनाज को कोई काम नहीं मिला। वह खुद भी इससे हैरान हैं कि मेकर्स ने आखिर उन्हें इतने समय से क्यों काम नहीं दिया। डेलनाज इसके पीछे की एक वजह इंडस्ट्री में कैम्प और ग्रुपिज्म मानती हैं।
उन्होंने सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने ये सारे बातें कहीं। डेलनाज कहती हैं, ‘मैं प्रोड्यूसर से पूछना चाहती हूं कि मुझे क्यों कास्ट नहीं किया। मैं आपके शो के जरिए नीना गुप्ता वाला रास्ता लेना चाहती हूं कि आखिर क्यों नहीं कास्ट किया बड़े पर्दे पर। मैंने कभी प्लान नहीं किया, आजकल जिस तरह एजेंसीज काम संभालती हैं, पीआर होता है, मेरे साथ ऐसा नहीं था।‘
‘मुझे कल हो ना हो मिला, मैंने बहुत अच्छे से किया, बहुत मेहनत से किया, 19 साल बाद भी उस किरदार से लोग मुझे जानते हैं तो यह मेरे लिए बड़ी बात है। लोग शाहरुख, प्रीति के साथ स्वीटू को याद करते हैं ये मेरे लिए गर्व की बात है लेकिन कल हो ना हो के बाद वैसा ही रोल मिलने लगा। मैंने मिलेंगे मिलेंगे, दिल ने जिसे अपना कहा, प्यार में ट्विस्ट, पेइंग गेस्ट जैसी फिल्में की लेकिन वो चली नहीं। इसे किस्मत बोलेंगे लेकिन एक एक्टर के तौर पर मैंने काम किया और 100 फीसदी मेहनत की।‘