तन्मय साहू नाम का बच्चा बोरवेल में करीब 50 फीट की गहराई पर अटका हुआ है। सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव का कार्य प्रारंभ किया। बुलडोजर की मदद से बोरवेल के करीब 30 फीट दूर से खुदाई प्रारंभ की गई है।रात 11 बजे तक करीब 20 फीट गहराई तक खुदाई की जा चुकी है। मौके पर कलेक्टर, एसपी, एसडीईआरएफ की टीम के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है।इस मामले पर एडीएम, एस जायसवाल ने कहा कि एसडीआरएफ, होमगार्ड, पुलिस की टीमें मौके पर हैं। इसमें और 2-3 घंटे लग सकते हैं। बच्चा जवाब नहीं दे रहा है, शायद बेहोश हो गया हो। हमारी टीमें काम कर रही हैं। आठनेर के थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि मांडवी के सुनील साहू का आठ साल का बेटा तन्मय मंगलवार को शाम करीब पांच बजे पुराने बोरवेल में गिर गया। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीईआरएफ की टीम और पुलिस टीम पहुंची और बचाव का कार्य प्रारंभ किया गया। तन्मय करीब 50 फीट गहराई पर अटका हुआ है और बात कर रहा है।
गांव के जूनावानी रोड पर नानक चौहान के खेत में पुराना बोरवेल का गड्ढा है। इस पर बोरा डालकर ढांक दिया गया था। मंगलवार को सुनील साहू और परिवार के लोग खेत में पूजा करने के लिए गए थे। इसी दौरान तन्मय खेलते हुए पुराने बोरवेल के पास पहुंच गया और अचानक उसमें गिर गया। स्वजन ने टार्च की रोशनी में उसे देखा तो उसके हाथ उपर की ओर हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया है। शिवराज ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘बैतूल के आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव में 8 साल के मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दुखद है।मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मैं प्रशासन के सतत संपर्क में हूं। रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है। मासूम की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।’