नई दिल्ली- संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया। बता दें कि मुख्य लिखित परीक्षा 16 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा में चयन के लिए साक्षात्कार के लिए पात्र हो गए।
यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने रोल नंबर की जरूरत होगी।