दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे! कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी! दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड हैं! इससे पहले एग्जिट पोल मुताबिक- दिल्ली नगर निगम चुनाव में AAP को बंपर बहुमत मिलने के आसार जताए गए हैं! दिल्ली में नगर निगम चुनाव के मतों की गिनती की तैयारियां पूरी कर ली गई और बुधवार को होनी वाली मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं!अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी! उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी!
राज्य निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने कल होने वाली मतगणना के लिए तैयारी पूरी कर ली है. 42 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती की जाएगी.” मतगणना केंद्र शास्त्री पार्क, यमुना विहार, मयूर विहार, नंद नगरी, द्वारका, ओखला, मंगोलपुरी, पीतमपुरा, अलीपुर और मॉडल टाउन सहित क्षेत्रों में स्थित हैं.