गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 का जल्द ही आगाज होने वाला है। 10 जनवरी 2023 को ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड लॉस एंजेलिस में होने वाले हैं। इस इंटरनेशनल पुरस्कार की पूरी नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ चुकी है। जहां इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर ने दो अलग-अलग कैटेगरी में नामांकन दर्ज किया। आपको बता दें कि आरआरआर एक अकेली ऐसी इंडियन फिल्म है, जिसने इस साल इंटरनेशनल लेवल पर ये उपलब्धि हासिल की है। वही हॉलीवुड फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर के डायरेक्टर जेम्स कैमरून और स्टीवन स्पीलबर्ग को भी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट डायरेक्टर की नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल किया गया है।
अन्तराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट को ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसमें बेस्ट एक्टर से लेकर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट ड्रामा सीरीज, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट पिक्चर सहित कई अलग-अलग कैटेगरी शामिल की गई हैं। बेस्ट डायरेक्टर की रेस में जेम्स कैमरून को उनकी फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के लिए और स्टीवन स्पीलबर्ग को ‘द फेबल्स मेंस’ के लिए नॉमिनेशन की कैटेगरी में शामिल किया गया। इसके अलावा डायरेक्टर के नॉमिनेशन में डेनियल क्वान, डेनियल शेइनर्ट को ‘एवरीथिंग एवरी वेयर ऑल एट वंस’, बाज लुहरमैन को ‘एल्विस’, मार्टिन मैकडोनाग ‘द बंशीश ऑफ इनिशरिन’ के लिए बेस्ट निर्देशक का नामांकन मिला है।