Golden Globe Awards 2023- राजामौली की RRR की बड़ी उपलब्धि, दो श्रेणियों में मिले नॉमिनेशन

एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ इस वक्त विदेशों में धूम मचाये हुए है। ऑस्कर अवॉर्ड समारोह की तैयारी कर रही फिल्म के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हुई है। दुनियाभर में प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में आरआरआर को दो श्रेणियों में नामांकन मिले हैं। कुछ समय पहले ही आलिया भट्ट की तेलुगु डेब्यू फिल्म जापान में रिलीज हुई है और ये फिल्म अब तक कई अवॉर्ड जीत चुकी है। वहीं, विदेशी दर्शकों के बीच फिल्म का जादू अभी भी बरकरार है। साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म को दो कैटेगरी में इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड ने नामांकन मिला। इस फिल्म को बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म में और फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए नॉमिनेट किया गया है। जिस तरह से दो अंग्रेजो की हुकूमत के खिलाफ दो क्रांतिकारियों की जिंदगी पर आधारित ये फिल्म दुनियाभर में अपनी सफलता का डंका बजा रही थी, उसे देखते हुए इस फिल्म को ऑस्कर में भेजने की मांग भी हुई थी, लेकिन उस अवॉर्ड फंक्शन में ऑफिशियल एंट्री बनने से ये फिल्म पीछे रह गई। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 से पहले इस फिल्म के लिए निर्देशन एस एस राजामौली को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *