बलौदाबाजार,14 दिसंबर 2022/ राज्यशासन के निर्देश पर आज पैरादान को बढ़ावा देने जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर रजत बंसल बलौदाबाजार विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत भद्रपाली अतर्गत ग्राम मुढ़ीपार के गौठान पहुँचे। जहाँ पर पैरादान करनें वाले किसानों का उत्साहवर्धन करतें हुए उनका श्रीफल से सम्मान किया गया। इसके साथ ही भाटापारा के ग्राम धनेली पहुँचकर पैरादान कार्यक्रम में हुए। इस मौके पर छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी,पूर्व विधायक जनक राम वर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर,
जिला पंचायत सदस्य शेख अलीमुद्दीन,परमेश्वर यदु,सुमित्रा धृतलहरे,खुशबू बंजारे,कविता प्राण लहरें,भारती मोनू साहू,मंडी अध्यक्ष तुलसी वर्मा जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,कलेक्टर रजत बंसल जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा पैरादान के महत्व,उपयोगिता एवं मुख्यमंत्री के सपनों के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण,स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं पंचायत विभाग के कर्मचारी गण बड़ी सँख्या में उपस्थित थे।
चक्रधारी/48/फोटो