नई दिल्ली– जेईई मेन-2023, नीट और सीयूईटी की तारीखों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने इन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। जेईई मेन परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण की परीक्षाएं 24 से 31 जनवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के चलते अवकाश रहेगा। दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन अप्रैल में छह से 12 तारीख तक किया जाएगा। सात अप्रैल को अवकाश रहेगा। चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रमों (एमबीबीएस , बीडीएस आदि) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट-2023) सात मई को होगी। इसके अलावा कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 21 से 31 मई तक आयोजित किया जाएगा।