बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अगले साल आने वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। फिल्म के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका के भगवा रंग की बिकिनी पहनने पर ट्विटर यूजर्स से लेकर नेता तक, विरोध जता रहे हैं।
अब अयोध्या के महंत राजू दास ने दर्शकों से अपील की है कि वे इस फिल्म का बहिष्कार करें। जिस भी थिएटर में फिल्म लगे, उसे फूंक दिया जाए। जैसे को तैसा करना पड़ता है। अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने ‘पठान’ विवाद पर वीडियो जारी करते हुए संदेश दिया।
उन्होंने लोगों से फिल्म के बॉयकॉट करने की अपील की। वीडियो में महंत ने कहा, ”मैं लोगों से अपील करता हूं कि जिस थिएटर में यह फिल्म लगे, उसे फूंक दिया जाए।” ‘इंडिया टुडे’ के अनुसार, वीडियो में उन्होंने आगे कहा, ”बॉलीवुड और हॉलीवुड लगातार सनातन धर्म का मजाक उड़ाने और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के तरीके खोजने की कोशिश करते हैं। पठान फिल्म में, दीपिका पादुकोण ने बिकनी पहनी है जो संतों और पूरे देश की धार्मिक भावनाओं को आहत करती है। शाहरुख खान लगातार मजाक उड़ाते हैं सनातन धर्म का। दीपिका को भगवा बिकनी पहनकर गाने में ऐसे स्टेप्स करने की क्या जरूरत थी?”
उन्होंने आरोप लगाया कि यह जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए किया गया है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं दर्शकों से अपील करता हूं कि वे फिल्म का बहिष्कार करें और जहां भी फिल्म दिखाई जाएगी वहां के सिनेमाघरों को फूंक दें। नहीं फूंकोगे तो ये मानने वाले नहीं हैं। जैसे को तैसा करना पड़ता है। दुष्टों के साथ दुष्टतापूर्ण व्यहवार नहीं करोगे, तब तक आप इस पर कंट्रोल नहीं लगा सकते हैं।”इससे पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस फिल्म के शीर्षक के साथ ही इसके गाने ‘बेशर्म रंग’ में दोनों मशहूर अदाकारों के कपड़ों के रंगों के बारे में बुधवार को गहरी आपत्ति जताई थी।