अर्जेंटीना ने फ़ाइनल में फ़्रांस को हराकर फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 जीत लिया.
अर्जेंटीना ने तीसरी बार वर्ल्ड कप जीता है.
1978 और 1986 में भी अर्जेंटीना टीम चैंपियन बनी थी.
फ़ाइनल मैच का फ़ैसला पेनल्टी शूट आउट से हुआ और 4-2 से अर्जेंटीना के हक़ में रहा.
दूसरे हाफ़ के बाद दोनों टीमें 2-2 और एक्सट्रा टाइम के बाद 3-3 से बराबर थीं.
अर्जेंटीना के लिए लियोनेल मेसी ने दो और मारिया ने एक गोल किया.
फ्रांस के लिए तीनों गोल किलियान एमबापे ने किए.
टूर्नामेंट में आठ गोल करने वाले एमबापे को ‘गोल्डन बूट’ मिला.
सात गोल करने वाले लियोनेल मेसी प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुने गए
ये एक सपने की जीत है. फ़ुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार लियोनेल मेसी ने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना के लिए वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब सच कर दिखाया.
ये वो सपना था जिसे लिए मेसी बार-बार वर्ल्ड कप खेलने उतरे लेकिन रविवार की रात उनके पास इसे सच करने का ‘आखिरी मौका’ था. आखिरकार मेहनत और किस्मत के मेल ने बरसों से संजोया ख्वाब पूरा कर दिया और मेसी के हाथों में वर्ल्ड कप आ गया.
अर्जेंटीना ने तीसरी बार वर्ल्ड कप जीता है. इसके पहले अर्जेंटीना ने 1986 और 1978 में फ़ुटबॉल के मैदान पर बादशाहत कायम की थी.
लेकिन, ये मैच सिर्फ़ अर्जेंटीना के लिए याद नहीं किया जाएगा. क़तर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए मैच को फ्रांस के संघर्ष और उसके मेगा स्टार खिलाड़ी किलियान एमबापे के करिश्मे के लिए भी याद किया जाएगा.
उनके संघर्ष और हार न मानने के जज्बे की वजह से वर्ल्ड कप फ़ाइनल अब तक का ‘सर्वश्रेष्ठ’ मैच बन गया. कई एक्सपर्ट ने इसे ‘क्लासिक फ़ाइनल’ बताया.
एमबापे और उनके साथियों ने कांटे से कांटा भिड़ा दिया. एक वक़्त तो एमबापे अकेले ही मेसी के वर्ल्ड कप जीतने के सपने के रास्ते में दीवार बने नज़र आ रहे थे.